Wednesday, 7 June 2017

vidhara

Vidhara (विधारा)

·         वानस्पतिक नाम : Argyreia nervosa.
·         प्रचलित नाम:Elephant Creeper, अधोगुडाघाव बेलसमुद्र सोखHawaiian Baby Woodrose, Woolly Morning Glory.
आयुर्वेद में गुण:
·         रस (Taste) – कटु (Pungent), तिक्त (Bitter), कषाय (Astringent)
·         गुण (Characteristics) -  लघु (Light); स्निग्ध (Unctuous)
·         वीर्य (Potency) - उष्ण (Hot)
·        विपाका (Post digestion effect) - मधुर (Sweet) 
आयुर्वेद में प्रभाव:
·         त्रिदोषों पर प्रभाव (Effect on Tridosha):  विधारा मूल का प्रभाव प्रमुखतः कफ़ और वात दोषों पर होता है अतः इसकाउपयोग वातकफ़ और वात-कफ़ प्रधान/कारक रोगों में प्रभावी/लाभकारी होता है Vidhara mool pacifies Kapha and Vata Doshas in the body so it can be used effectively in management of all the diseases which originate from aggravation of Kapha/ Vata or both.).
·         रसायन: विधारा मूल शरीर की प्रत्येक कोशिका तक कार्य करती है और उन्हें बल प्रदान करती है. यह एक उच्च कोटि का वाजीकरण रसायन है.
·         वृष्य: यौन उत्तेजना वर्धकवीर्य के गुण बढ़ता हैशुक्राणुओं कि संख्या बढ़ाता हैगर्भाशय की जलन/सूजन लाभकारी है.
·         आमवातहर: वात जनित रोगों एवं गठिया आदि रोगों में विशेष लाभकारी है.
·         अर्शहारा:  बवासीर/अर्श/हैमोरोइड में लाभकारी
·         शोथहर: विधारा मूल सभी प्रकार की सूजन या दर्द में राहत प्रदान करता है.
·         मेहाप्रनुत: विधारा मूल सभी प्रकार के मूत्र रोगों में लाभकारी होता है. यह मूत्र विसर्जन के द्वारा शरीर से शर्करा का निष्कासन करता हैअतः मधुमेह में लाभकारी होता है.
·         आयुष्कर: शरीर के सभी दोषों को दूर कर मनुष्य की आयु वर्धन करता है.
·         मेधावर्धक: मस्तिष्क को बल प्रदान करता है तथा तर्क एवं स्मरण शक्ति को बढ़ाता है.
·         कान्तिकर: त्वचा को कांतिमय तथा निर्दोष करता है.

           यह घाव को जल्दी भर देता है या मांस को जोड़ देता है। जब पत्ती के निचली बालों वाली या रोंएदार सतह को सूजन या घाव वाले हिस्से पर लगाते हैं तो यह उसे पका कर मवाद या पीप निकालने में मददगार होता है, जबकि ऊपरी चिकनी सतह घाव भरने में मदद करता है|
          विधारा मूल गैंग्रीन/कोथ/मांस के सड़ने के इलाज में सर्वाधिक उपयोगी है. गैंग्रीन/कोथ होने पर पैर गल जाते हैं और अंगुलियाँ भी गल जाती हैं पस भी पड़ जाए तो भी चिंता न करें. ये गैंग्रीन/कोथ के पुराने से पुराने घावों को ठीक कर देता है.
          रक्त वाहिनियों/सिराओं में सूजन व नसों में खिंचाव (Varicose veins) या चिक चढ़ जाने की बीमारी भी इससेठीक होती है.
          शय्या व्रण या शय्या क्षत (Bedsore) के फोड़े/घाव में यह अत्यंत लाभकारी होता है.
          माहवारी/मासिक धर्म मेंअल्सर मेंआँतों के घाव में, शरीर के बाहर या अंदर के कोई भी घाव में इसके प्रयोग से रक्तस्राव रुक जाता है.
          किसी भी प्रकार सूजन या दर्द हो तो इसका पत्ता बाँधेंआराम मिलता है.
         इसके प्रयोग से बलगम और खांसी खत्म होती है  
डॉक्टर की देख  रेख  में उपयोग करे ,,,,

No comments:

Post a Comment