रक्तदान करें Blood Donation save a life
शेयर करें, केयर करें- रक्तदान करें-
Blood Donation : save a life.
क्या आपको लगता है कि आपके पास देने के लिए कुछ ज्यादा नहीं है? आपके पास सबसे कीमती चीज है : रक्त/Blood. It’s In Your Blood To Help Save A Life. बहादुर बनें रक्तदान करें : Blood Donation : save a life.
देशभर में रक्तदान हेतु नाको, रेडक्रास जैसी कई संस्थाएँ लोगों में रक्तदान के प्रति जागरूकता फैलाने का प्रयास कर रही है परंतु इनके प्रयास तभी सार्थक होंगे, जब हम स्वयं रक्तदान करने के लिए आगे आएँगे . . . . . . .
हर साल 14th June को World Blood Donor Day ( विश्व रक्तदाता दिवस) मनाया जाता है। जहाँ तक भारत की बात है, हमारे देश में रक्तदान को लेकर awareness कम है।
रक्तदान करना कितना फायदेमंद और जरुरी है आइये जानते है-
सबसे अच्छी बात यह है कि रक्त देने से जरूरत मंद लोगों को जीवन दान मिलता है, बल्कि रक्तदाता को स्वास्थ्य लाभ भी प्राप्त होते हैं। रोज़ाना रक्त का संचार होने से लाखों जानें बच जाती हैं। रक्तदान करना स्वास्थ्य के लिए काफी लाभदायक होता है। यह रक्तदान करने वाले के लिए और मरीज़ के लिए भी काफी अच्छी होती है। कई लोगों के लिये रक्तदाता उनकी लाइफलाइन होते हैं। रक्तदान करने से किसी के जीवन को करीब से छूने का सुंदर अनुभव प्राप्त होता है। यह वो अनुभव है, जो शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता है।
रक्तदान कौन कर सकता है??-
1)- 18 से 60 वर्ष की आयु के स्वास्थ्य व्यक्ति जिनका वजन 50 किलो से ऊपर होता है, वो 450 मिली लीटर रक्त दान कर सकते हैं। पुरुष तीन महीने में एक बार और महिलाएं चार महीने में एक बार रक्त दान कर सकती हैं।
2)- जिसके रक्त में हिमोग्लोबिन का प्रतिशत 12 प्रतिशत से अधिक हो।
रक्तदान कौन नहीं कर सकता है??-
1)- महावारी के दौर से गुजर रही महिला।
2)- बच्चों को स्तनपान कराने वाली महिला।
2)- बच्चों को स्तनपान कराने वाली महिला।
3)- 60 वर्ष से अधिक आयु के लोगो को रक्तदान नहीं करना चाहिए ।
4)-डाइबिटीज़ के मरीजो को रक्तदान नहीं करना चाहिए ।
5)-आप हेपेटाइटिस या एड्स (hepatitis or AIDS) से ग्रसित हैं, तो आपको अपना रक्तदान करने के बारे में सोचना भी नहीं चाहिए।
रक्तदान से होने वाले लाभ-
1)- जब आप रक्तदान करते हैं तो आप कैंसर (cancer) के खतरे से बच सकते है ।
2)- आपके रक्तदान करने से दिल का स्वास्थ्य काफी अच्छा रहता है और आपके मोटे होने की संभावना काफी कम हो जाती है
3)- रक्तदान करने से आपका दिल और लिवर दोनों काफी स्वस्थ रहते हैं।
4)- ब्लड डोनेट करने के बाद बोनमैरो नए रेड सेल्स बनाता है। इससे शरीर को नए ब्लड सेल्स मिलने के अलावा तंदुरुस्ती भी मिलती है।
5)- ब्लड डोनेशन से हार्ट अटैक की आशंका कम हो जाती है। डॉक्टर्स का मानना है कि डोनेशन से खून पतला होता है, जो कि हृदय के लिए अच्छा होता है।
6)- रक्तदानयह कोलेस्ट्रॉल को कम करता है और रक्तचाप को नियंत्रित करता है।
7)- अगर आप हेमोक्रोमाटोसिस की समस्या से ग्रस्त हैं तो आपको रक्तदान अवश्य करना चाहिए। यह एक स्वास्थ्य समस्या है, जिसके अंतर्गत आपका शरीर अतिरिक्त आयरन (iron) सोख लेता है।
8)- लाल रक्त कोशिकाएं जो फेफड़ों से ऑक्सीजन लेकर प्रत्येक कोशिका में पहुंचाती हैं और कार्बनडाइऑक्साइड को वापस फेफड़ों तक लाती हैं।
“रक्तदान करना है और दुसरो को भी करवाना है,
कई जिस्मो में जिन्दा रहने का ये एक अच्छा बहाना है ।.
कई जिस्मो में जिन्दा रहने का ये एक अच्छा बहाना है ।.
दिया है मौका ये ज़िन्दगी ने तो इसे न गवाये ,
आपके खून में है वो ताकत की आप दुसरो की जान बचाये ।।””
आपके खून में है वो ताकत की आप दुसरो की जान बचाये ।।””
No comments:
Post a Comment