ह्रदय रोगियों के लिए के बीज अमृत है।
दोस्तों ह्रदय रोगियों के लोए रामबाण
है तरबूज के बीज यह प्रयोग एक अचूक और रामबाण प्रयोग है दोस्तों यह प्रयोग कभी भी फेल नही हुआ है यह एक अचूक पर्योग है यदि आप या आपका कोई जानकर ह्रदय रोग से पीड़ित है तो उनको इस प्रयोग को आजमाने के लिए जरुर कहे दोस्तों इस प्रयोग की लिए सभी सामग्री आपको आसानी से ही मिल जाएगी तरबूज के बिज आपको आसानी से किसी पंसारी की शॉप से मिल जायेंगे
इस प्रयोग के लिए जरूरी सामग्री :-
देसी तरबूज के बिज 25 ग्राम
1 मिटटी का बर्तन
मिश्री
प्रयोग को करने की विधि :-
रात के समय 25 ग्राम देसी तरबूज के बीजो की गिरी मिटटी के बर्तन में भिगो कर रखे सुबह उठकर इसको अच्छी तरह से घोंट लीजिये इसको अच्छी तरह घोटने के बाद इसमे मिश्री मिलाकर कपड़े से छान कर पी लीजिये कुछ ही दिनों के लगातार सेवेन से ह्रदय रोग जेसे की ह्रदय दुर्ल्ब्ता ,दिल की धडकन का तेज धडकना और घबराहट आदि का नाश होता है
तरबूज के बीज अमृत है ह्रदय रोगियों के लिए
No comments:
Post a Comment