Tuesday, 23 May 2017

गुलाब जल के फायदे

गुलाब जल के फायदे


गुलाब जल आपकी स्किन का पीएच बैलेंस बनाए रखने में कारगर है। यह त्वचा पर ऑयल आने से भी रोकता है। गुलाब जल में एंटी-इंफ्लेमेट्री गुण होते हैं, जो लाल स्किन, मुहांसे और एक्ज़िमा को ठीक करने में मददगार करता है। यह स्किन पर क्लींज़र की तरह काम करता है, जो गंदगी और ऑयल को साफ करते हुए बंद पोर्स को खोलता है।

गुलाब जल त्वचा को हाइड्रेट, रिवायटलाइज़ (नई जिंदगी देना) और मॉइश्चराइज़ करते हुए तरोताज़ा महसूस कराता है। इसमें मौजूद एंटी-बैक्टीरियल गुण, स्किन पर लगने वाली चोट के निशान को भी साफ करने में मदद करता है। गुलाब जल स्किन सेल्स को मज़बूत कर स्किन टिशू को दोबारा बनने में मदद करता है।

कहते हैं कि गुलाब जल की खुशबू मूड को अच्छा करती है, जिससे आप आरामदायक महसूस करते हैं। गुलाब जल में मिलने वाले मॉइश्चराइज़िंग गुण आपके बालों की क्वॉलिटी को बेहतर करते हैं। यह सिर से डैंड्रफ को ख़त्म करते हुए स्कैल्प से इंफ्लेमेशन को दूर करता है। गुलाब जल बालों के लिए एक प्राकृतिक कंडिशनर हैं, जो बालों के विकास में मदद करता है।1

एक लंबे दिन को बिता लेने के बाद अगर रोत में आप गुलाब जल अपने तकिए पर डालकर सोते हैं, तो सुबह तरोताज़ा महसूस करते हैं। यह एजिंग और रिंक्लस को दूर करने में भी मददगार है। इस तरह इस्तेमाल करें गुलाब जल

गुलाब जल को इस्तेमाल करने का सबसे अच्छा वक़्त रात में है। यह एक ऐसा समय होता है, जब आप अपने फेस पर मौजूद पूरे दिन की गंदगी और ऑयल को निकालते हुए फ्रेश महसूस कर सकते हैं। गुलाब जल को आप अपने फेस पर छिड़कर इस्तेमाल में ला सकते हैं। इसके अलावा अगर आप चेहरे पर चमक लाना चाहते हैं, तो मेककप के ऊपर इसे छिड़कें।/

No comments:

Post a Comment