Saturday, 27 May 2017

beuty tips

चेहरे के दाग धब्बे हटाने के उपाय

नींबू का उपयोग
 आपके के लिए सबसे बेहतर होगा क्योंकि ये बहुत ही आसान और सस्ता है इस उपाय को करने के लिए आप नींबू को काट लें और इसके आधे भाग को अपने चेहरे पर उस जगह पर रगड़ें जंहा पर पिम्पल्स हो रहे हो. और यदि इसे लगते समय आपको जलन महसूस हो तो घबराएं नहीं क्योंकि ये बहुत ही कारगर उपाय है. क्योंकि इसमें साइट्रिक एसिड़, मुँहासों को पैदा करने वाले जीवाणुओं को मार ड़ालता है. लेकिन एक बात  याद रखें कि चेहरे को नींबू से रगड़ने के बाद उसे पानी से धोएं. बाहर निकलने या कंही जाने से पहले सनस्क्रीन लगा कर ही निकले. और ऐसा इसलिए करना चाहिए क्योंकि साइट्रिक एसिड़ सूरज की किरणों से आपके चेहरे को होने वाले नुकसान को बढ़ा सकता है.
कच्चा आलू 
आपके लिए खाने में ही नहीं बल्कि कई तरह से उपयोग किया जाता है आप इससे अपने त्वचा में होने वाले रोग को थोड़ा कम कर सकते है. आपको इस उपाय को करने के लिए आलू को काटकर उसे अपने चेहरे या त्वचा के उन जगहों पर लगाना जंहा बहुत ज्यादा पिम्पल्स और रहे हो . आलू में मौजूद एंटी-इनफल्मेटरी गुण घावों को भरने में मदद करते हैं. आलू को अपने चेहरे पर 5 से 10 मिनट के लिए रहने दें. और फिर इसे ठन्डे पानी से अच्छी तरह से धों लें. ऐसा यदि आप इस उपाय को एक सप्ताह तक करते है तो आपका चेहरा चमकदार हो जायेगा और आपके चेहरे के पिंपल पूरी तरह खत्म हो जाती है.
चाय
 पीना सभी के लिए पसंद होता है लेकिन चाय की पत्तियों का तेल भी आपको खूब पसंद आएगा क्योंकि ये बहुत ही गुणकारी औषधी है इसका उपयोग केवल चाय बनाने में ही नहीं बल्कि रोगों को ठीक करने में भी आपकी मदद करता है. और चाय की पत्तियों का तेल एक अच्छी जीवाणुरोधी दवा है. यह बिना किसी दुष्प्रभाव के आपके मुंहासों के धब्बों को मिटा देगी.

No comments:

Post a Comment